लक्ष्य का उदय एवम बढ़ते कदम

लोधी क्षत्रिय ईम्पलाइज एसोसिएशन (लक्ष्य) संगठन की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रव्यापी सामाजिक रूपांतरण अभियान के अंतर्गत प्रारम्भ किये विभिन्न कार्यक्रम के गर्भ से ही हुई। आज सामाजिक उथल-पुथल का समय है देश में सभी जातियां न केवल सामाजिक दृष्टि से संगठित हो रही हैं अपितु वे राजनैतिक सत्ता प्राप्त करने तथा आर्थिक उत्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा कर सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। जिस जाति का सामाजिक संगठन जितना अधिक सजग, सशक्त और संघर्षशील होगा उसकी उतनी ही राजनैतिक पहचान होगी और सामाजिक सम्मान और आर्थिक उत्थान होगा। जिस प्रकार दलित वर्ग में सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना पैदा करने के साथ-साथ उनके अधिकारों के संघर्ष का जो वाम सेफ ने किया है जो अधिकारी व कर्मचारियों का संगठन है। उसी आधार पर लक्ष्य को भी वैसे ही भूमिका अदा करनी होगी। काश लक्ष्य ऐसा कर सका तो आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक प्रेरक शक्ति होगी। लक्ष्य के प्रमुख प्रेरक प्रो. हुकुम सिंह देशराजन लोधी (महामंत्री अ. भा. लोधी महासभा) ने गहन चिन्तन के बाद लक्ष्य स्थापना की।

लक्ष्य संगठन के लिए निरन्तर प्रयास चलते रहे, जिनके फल स्वरुप अलीगढ़ में सितम्बर 1987 को मेरे (रतीराम वर्मा) संयोजकत्व में लक्ष्य का गठन हुआ। नियमावली का पंजीकरण कराया, लक्ष्य के बैनर तले प्रथम एक ऐतिहासिक सम्मेलन धर्मसमाज कॉलेज अलीगढ़ के हाल में स्वजातीय सांसदों एवं विधायकों का सम्मान समारोह हुआ। इसके अलावा अनेकों प्रोग्राम लक्ष्य ने किये। इसी क्रम में बुलन्दशहर, आगरा, एटा, जिले में स्थित लखनऊ, धौलपुर, महोबा, नागपुर, भोपाल, भिंड, ग्वालियर सहित देश के अनेकों स्थान पर लक्ष्य की गतिविधियाँ हुईं जिससे समाज में नई चेतना जागृत हुई। समाज ने महसूस किया कि लक्ष्य भविष्य में समाजोत्थान की कारगर कड़ी साबित होगा।

लक्ष्य का मुख्य उद्देश्य लोधी समाज के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संगठित कर आपसी सहयोग से समाज का उत्थान, समाज में शिक्षा, नारी शिक्षा एवं उत्थान, समाज के महापुरुषों के इतिहास को समाज तक पहुंचाना, समाज के नि:सहाय, गरीबों को सहयोग प्रदान करना, समाज के युवाओं को प्रशासनिक, राजकीय सेवाओं, निजी सेवाओं आदि में चयनित कराने हेतु सभी आवश्यक उपाय करना।लक्ष्य का मुख्य उद्देश्य शिक्षा है,क्योंकि शिक्षा ही हर सफलता की कुंजी है।लक्ष्य समाज के प्रतिभा वान बच्चों का  सम्मान करता रहा है,इस वर्ष भी मेधावी बच्चोंको 9अक्टूबर 22को सूर सदन में सम्मानित कर रहा है,लक्ष्य  इसके अलावा 3 नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु निः शुल्क कोचिग भी चला रहा है,इसके फलस्वरूप कई बच्चों का नवोदय विद्यालय,एवम सैनिक स्कूल में दाखिला मिला है।लक्ष्य समाज के अभावग्रस्त परि वारों को शीत ऋतु में कंबल वितरित किए,उनके बच्चो को  फीस,पुस्तकों को वितरित किया।लक्ष्य आगरा मुख्यालय पर एक क्षात्रावास अवधपुरी में निः शुल्क संचालित कर रहा है।

लक्ष्य से नि,कार्यरत कर्मचारियों,अधिकारियों का संगठन हे जिनके अनुभव एवम अपार ज्ञानके भंडार को समाज  उत्थान हेतु  कृत संकल्पित  लक्ष्य हमेशा तत्पर है।

आओ हम सब मिलकर प्रतिशोध एवम द्वेष  से दूर रहकर सौहार्द पूर्ण वाता वर्ण में  लोधी समाज के उत्थान में  जुट जाएं।लक्ष्य रूपी बिजली घर से समाज के हर वर्ग को प्रकाशित करने का स्वप्न साकार करने के लिए प्रयत्नशील हों।

रह वारे राही, रह न जाना राह में

अब तेरी मजिल की चर्चा    गैर की मजलिस में हे

Contact Details: 9457472086/8445596955 

इं रतीराम वर्मा

संस्थापक लक्ष्य 1987

से नि अधिशासी अभियंता

सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश

प्रतिभा-सम्मान-समारोह-2022

स्थान : सूरसदन , एम.जी. रोड , आगरा

दिनांक : 09 अक्टूबर 2022 , रविवार

Contact Details: 9457472086/8445596955

लोधी क्षत्रिय इम्पलाईज एसोसिएशन ( लक्ष्य ) , आगरा