लक्ष्य क्या है :- लोधी क्षत्रिय एम्प्लॉइज एसोसिएशन आगरा ( उ.प्र . ) शाखा का रजिस्ट्रेशन नं . – 1947 जनवरी 2015 को कराया गया था । जिसमें लोधी समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा आगरा में सामाजिक हितो व जन जागरण का संकल्प लिया गया है ।
लक्ष्य के उद्देश्य :-
1. लोधी जाति के मेधावी छात्र / छात्राओ एवं विशिष्ट प्रतिभाओ को सम्मानित करना ।
2. समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरूद्ध जन जागरूकता के लिए कार्य करना एवं विवाह योग्य युवक / युवतियों की सूचना लक्ष्य की वेबसाइट पर उपलब्ध कराना ।
3. लोधी जाति के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की समस्याओं का समाधान कराना ।
4. लोधी समाज के गौरवशाली इतिहास के प्रमुख नायक / नायिकाओं के जीवन पर साहित्य सृजित करना एवं समाज में प्रचारित करना ।
5. स्वजातीय प्रतिभावान प्रतियोगी छात्र / छात्राओं का विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन कराना ।
6. क्रीड़ा केन्द्रों , पुस्तकालयों एवं वाचनालयों की स्थापना करना एवं संचालन करना ।
7. निर्धन , असहासय विकलांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराना ।
8. दुर्व्यसनों के विरूद्ध जनजागरण करना ।