लक्ष्य के द्वारा किये गये कार्य

लक्ष्य के द्वारा किये गये कार्य :-

 1. लक्ष्य आगरा द्वारा समाज के 200+ अधिकारियों / शिक्षकों / कर्मचारियों को सदस्य के रूप में जोड़ा गया ।

2. प्रत्येक माह लक्ष्य के सदस्यों की मासिक बैठक होती है व त्योहार एवं समाज के महापुरूषों की जयन्ती आदि पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।

3. समाज के IAS / PCS एवं विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा समाज के बच्चों का कई बार उन्नमुखीकरण कराया है ।

4. प्रतिवर्ष समाज के प्रतिभाशाली छात्रा / छात्राओं का एक भव्य समारोह में सम्मान किया गया ।

5. शीतकाल में कम्बल वितरण व कुछ जरूरतमंदों की आर्थिक मदद की गई ।

6. लक्ष्य द्वारा समाज में जागरूकता लाने के लिये लक्ष्य संदेश वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है । 7. ‘ 42 ‘ मेधावी / निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता के लिये चयन ।

8. जनपद आगरा में दो जगह ‘ न . अरूआ ‘ एवं ‘ खैरागढ़ ‘ में निःशुल्क नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु कोचिंग सेण्टरो का संचालन ।

9. अवधपुरी आगरा में निःशुल्क ‘ लक्ष्य होस्टल ‘ का संचालन । 10. लक्ष्य भवन निर्माण का कार्य प्रस्तावित है ।

प्रतिभा-सम्मान-समारोह-2022

स्थान : सूरसदन , एम.जी. रोड , आगरा

दिनांक : 09 अक्टूबर 2022 , रविवार

Contact Details: 9457472086/8445596955

लोधी क्षत्रिय इम्पलाईज एसोसिएशन ( लक्ष्य ) , आगरा