लक्ष्य किरावली, फ़तेहपुर सीकरी, मासिक बातचीत

फतेहपुर सीकरी गोकुल वाटिका में अखिल भारतीय लोधी एम्पलाइज एसोसिएशन लक्ष्य की ओर से एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के बच्चों की उच्च शिक्षा हुआ बेहतर शिक्षा विकास के लिए योजना बनाई गई लक्ष्य के सदस्यों के द्वारा एकत्रित कोष के माध्यम से आगरा जनपद के विभिन्न कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में नवोदय व सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग का आयोजन किया जाएगा 80% अंक पाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को अक्टूबर माह में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया वर्ष 2023 में जो नवयुवक विभिन्न नौकरियों में अपना स्थान प्राप्त किया है उनको भी सम्मानित किया जाएगा |

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गोविंद सिंह एच राजपूत द्वारा की गई संचालन दिगंबर सिंह अध्यापक द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन तहसील किरावली लक्ष्य टीम के द्वारा आयोजित किया गया था बैठक में आगामी होने वाले कार्यक्रमों के लिए रूपरेखा तैयार की गई इंजीनियर किशोरी सिंह अध्यक्ष जनपद आगरा द्वारा उपस्थित सदस्यों समाज के बंधुओं प्रधानों को अवगत कराया लक्ष्य संस्था केवल बेहतर शिक्षा व विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है राजनीति करण से दूर रहते हुए हमें समाज में पिछड़े व दवे लोगों का उत्थान तभी कर सकेंगे जब उनके बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सरकारी अर्द्ध सरकारी व्यापार में अपना स्थान स्थापित करेंगे इसके लिए हम लोग गरीब परिवारों के बच्चों को गोद लेकर अपने खर्चे से शिक्षा दिलाना समाज में घटित घटना के बाद आर्थिक मदद करना तथा छात्र-छात्राओं को सेमिनार के माध्यम से अग्रिम शिक्षा के लिए मोटिवेशन करना हमारा लक्ष्य संरक्षक रतीराम ने बताया आगरा में लक्ष्य को स्थापित किए हुए काफी लंबा समय हो गया किंतु विगत 2 वर्षों से लक्ष्य में लगभग 300 सदस्य सक्रियता से कार्य कर रहे हैं हमें प्रत्येक तहसील व ब्लाक क्षेत्र पर लक्ष्य के सदस्य बनाकर इसको और अधिक मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए सामाजिक चेतना जागृत करने का कार्य करें समाज का उत्थान तभी संभव होगा कार्यक्रम में आरडी नरवरिया लक्ष्मण सिंह महामंत्री सोबरन सिंह कोषाध्यक्ष विजय सिंह ऑडिटर मीना राजपूत महिला विंग बने सिंह एसडीओ बीएसएनएल गंगा प्रसाद किशन सिंह भरत सिंह तहसील अध्यक्ष सोहनलाल प्रधान राजकुमार लोधी चंद्रशेखर हरी बाबू जिला मंत्री महावीर सिंह वर्मा धीरज राजपूत तेज सिंह आर्य प्रेमपाल लोधी हवलदार सूरजभान सिंह सुरेंद्र सिंह मोहन सिंह सेक्रेटरी आदि मौजूद रहे|

प्रतिभा-सम्मान-समारोह-2022

स्थान : सूरसदन , एम.जी. रोड , आगरा

दिनांक : 09 अक्टूबर 2022 , रविवार

Contact Details: 9457472086/8445596955

लोधी क्षत्रिय इम्पलाईज एसोसिएशन ( लक्ष्य ) , आगरा