लक्ष्य आगरा ने खेड़ागढ़ दुर्गा विसर्जन में पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक सहायता”

आगरा । 18 अक्टूबर 2025 खैरागढ़ ब्लॉक के गांव खुशियापुर से दुर्गा विसर्जन के दौरान 12 युवकों के उटांगन नदी में डूब जाने पर मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को लोधी समाज आगरा तथा लोधी क्षत्रिय एंप्लाइज एसोसिएशन लक्ष्य आगरा के संगठन द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 840000 भेंट किया गया तथा  मृत आत्माओं की शांति के लिए मोन धारण करते हुए, शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लोधी क्षत्रिय एंप्लाइज एसोसिएशन लक्ष्य आगरा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह ने कहा हमारे नौजवान युवा धार्मिक आयोजनों के हिस्सा बनकर अनेक कुरीतियों में पड़ रहे हैं, सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी को धार्मिक आयोजनों , डाक कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर दौड़ते अनेक दुर्घटनाएं हो रही है । हमको सीख लेनी चाहिए, दुर्गा विसर्जन तथा गणपति विसर्जन के दौरान भी नदियों में अनेक घटनाएं प्रतिवर्ष होने से हमको सीख लेते हुए अपने परिवारों तथा अपने लोगों के बीच श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करनी चाहिए। विसर्जन के दौरान रोड पर तेज डीजे की आवाज में अपनी माता बहनों को ही नाचते हुए चलते हैं इस पर प्रतिबंध होना चाहिए। शोक सभा के दौरान खैरागढ़ की अध्यक्ष सुधीर गर्ग द्वारा गांव खुशियापुर की लोगों तथा लोधी समाज प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। युवा भाजपा के नेता सुनील लोधी ने भी उपस्थित लोगों से आग्रह किया जनपद आगरा का लोधी समाज घटना के बाद पीड़ित परिवारों के लिए हमेशा साथ खड़ा है।
हीरा श्री हॉस्पिटल के अध्यक्ष एच एल राजपूत की ओर से भी पीड़ित परिवारों के लिए हमेशा किसी भी बीमारी के संबंध में परिवार के सदस्यों का निशुल्क उपचार किए जाने की घोषणा की है। समस्त आगरा जनपद की लोधी समाज तथा लक्ष्य संस्था की ओर से सहायता राशि को पीड़ित परिवार में वितरण किया गया। शोक सभा में मोहन सिंह लोधी पार्षद, बबलू लोधी पार्षद, निहाल सिंह भोले, महेश राजपूत एडवोकेट राकेश लोधी सांसद प्रतिनिधि, सुनील लोधी गुलाब सिंह लोधी एडवोकेट केपी सिंह खैरागढ़ नारायण सिंह अमीन तेजवीर प्रधान,एडवोकेट राजकुमार, पृथ्वीराज लोधी, लक्ष्य संस्था के संस्थापक इंजीनियर रतिराम लोधी ,महामंत्री लक्ष्मण सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष सोवरन सिंह लोधी, सतीश राजपूत महावीर सिंह रेलवे भीम सिंह, सोहनलाल राजपूत ,दरयाब सिंह रिटायर्ड कानून गो मोहनसिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, मीडिया प्रभारी महावीर सिंह वर्मा, किशन स्वरूप ठेकेदार, इंजीनियर आर पी सिंह, ऑडिटर बी पी सिंह, बने सिंह बीएसएनल, सुंदर सिंह नारायण सिंह ,अमीन जसवंत सिंह, मौजूद रहे।
प्रतिभा-सम्मान-समारोह-2022

स्थान : सूरसदन , एम.जी. रोड , आगरा

दिनांक : 09 अक्टूबर 2022 , रविवार

Contact Details: 9457472086/8445596955

लोधी क्षत्रिय इम्पलाईज एसोसिएशन ( लक्ष्य ) , आगरा